19 C
Patna
Monday, December 23, 2024

WIvIND 2nd test Match : यशस्वी, रोहित & विराट का पचासा, भारत के 4/288

पोर्ट आफ स्पेन। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को दूसरे सत्र में वापसी की पर विराट कोहली ने अपने 500वें मैच में अर्धशतक जमाते हुए भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया है।
कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन बना कर खेल रहे हैं और भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 84 ओवरों में चार विकेट पर 288 रन बना लिये हैं।

भारतीय टीम दूसरे सत्र में 24.4 ओवर में 61 रन ही बना सकी और चार विकेट गंवा दिये।

रोहित शर्मा (143 गेंद में 80), यशस्वी जायसवाल (74 गेंद में 57), शुभमन गिल ( 12 गेंद में 11) और अजिंक्य रहाणे (36 गेंद में आठ ) चाय से पहले पवेलियन लौट चुके थे। कैरेबियाई गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में अनुशासित प्रदर्शन किया जो पहले सत्र में नजर नहीं आया था ।

जैसन होल्डर ने पहली पारी में पदार्पण के साथ 171 रन बनाने वाले जायसवाल को गली में किर्क मैकेंजी के हाथों लपकवाया । इसके बाद गिल को केमार रोच ने आफ स्टम्प के बाहर गेंद फेंकी और उन्होंने विकेटकीपर को कैच थमा दिया । गिल इस दौरे पर लगातार दूसरी बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाकाम रहे हैं।

शतक की ओर बढते दिख रहे रोहित शर्मा को जोमेल वारिकन ने बोल्ड किया। वहीं रहाणे को शेनोन गैब्रियल ने बोल्ड करके पवेलियन भेजा।

इससे पहले कप्तान रोहित और जायसवाल ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए लंच तक भारत को बिना किसी नुकसान के 121 रन तक पहुंचाया। भारत ने पहले 26 ओवरों में 4 . 65 की औसत से रन बनाये। जायसवाल को पहले सत्र के आखिरी ओवर में जीवनदान मिला जब होल्डर की गेंद पर एलिक अथानाजे ने उनका कैच छोड़ा।

यह दोनों टीमों के बीच सौवां टेस्ट है। इस मौके पर दोनों कप्तानों को महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विशेष स्मृति चिन्ह प्रदान किये।

डोमिनिका की टर्न लेती पिच भारतीय गेंदबाजों को रास आई थी और लग रहा था कि यहां जीवंत पिच मिलेगी लेकिन क्यूरेटर ने पिच पर कोई घास नहीं छोड़ी।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज टॉस जीतकर गेंदबाजी के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट के फैसले को सही साबित नहीं कर सके। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को शॉर्ट गेंदें फेंकी लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने उनका सहजता से सामना किया।

जायसवाल को छठे ओवर में एक और मौका मिला लेकिन गली में उनका कैच छूट गया। रोहित ने 19वें ओवर में केमार रोच को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरी ओवर जायसवाल ने अलजारी जोसेफ को शॉट खेलकर पचासा पूरा किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights