भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के पहले सेमीफाइनल में विनर क्रिकेट क्लब, मोहनियां ने ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब, भभुआ को 2 विकेट से हरा दिया।
सुबह ट्रॉफी फाइटर के कप्तान फैसल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहला झटका जल्द ही टीम को लगा जब नीरज आउट हुए लेकिन उसके बाद के बल्लेबाजों ने बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 7 विकेट खोकर 178 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। रवि यादव ने 48 गेंदो में 5 चौको की सहायता से सर्वाधिक 49 रन बनाए।
रितेश यादव ने 54 गेंदो का सामना करके 6 चौकों के सहयोग से 48 रन की धैर्यपूर्ण पारी और चंद्र प्रकाश ने 10 गेंदों में तेज 21 रन 2 छक्के के साथ और राहुल 7 गेंद में 16 रन और अयान ने 12 रन बनाए। विनर की ओर से हिमांशु ने 6 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट, नरेंद्र 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट, राधे कृष्ण ने 4 ओवर में 31 रन खर्च करके 1 और मो.सफत ने 2 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
जवाब में 179 विजयी रनों का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी के लिए उतरी विनर के बल्लेबाज नरेन्द्र जाडेजा ने शानदार बल्लेबाजी 48 गेंदो में 7 चौको के साथ नाबाद 63 रन बनाते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। इसके अलावा नरेंद्र जडेजा के साथ टीम के जीत के शिल्पकार रहे विवेक यादव ने 40 गेंदो में 29 रन बनाया जिसमें 2 चौके शामिल है। उनका बखूबी साथ श्रीजह सिमंत ने दिया जिन्होंने 25 गेंद में 21 रन 1 चौके के साथ बना कर दिया। इसके अलावा हिमांशु सिंह ने 16 गेंदो में 19 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उधर ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब की ओर गेंदबाजी में कप्तान फैसल ने 6 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट और चंद्रप्रकाश ने 2 तथा आदित्य, रितेश व राहुल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विनर के नरेन्द्र जाडेजा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन(नाबाद 63 रन और 1 विकेट) के लिए अंडर 25 कूच बिहार ट्रॉफी में बिहार राज्य के वर्तमान खिलाड़ी गुपिल राय ने प्रदान किया।
मैच में अंपायरिंग भानू पटेल व अनुभव सिंह और ऑफलाइन स्कोरिंग सौरव कुमार तथा ऑनलाइन स्कोरिंग आर्यन पटेल ने किया।
मैच के दौरान काफी संख्या मे दर्शक सहित,संघ के सचिव अजय कुमार सिंह,वरिष्ठ खिलाड़ी आजाद खान पूर्व राज्यस्तरीय खिलाड़ी दिलीप पटेल, और विनर सीनियर टीम के खिलाड़ी अमृत चौबे, अर्जुन चौबे,हिमांशु सिंह,शुभम, उत्सव, प्रदीप, शशि सिंह, रोहित ,प्रियांशु,आमिर इकबाल, आदर्श मौजूद रहे। लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच शनिवार को कैमूर क्रिकेट एकेडमी,भभुआ और स्टार क्रिकेट क्लब,देवहलिया के बीच खेला जायेगा।