विन एकेडमी ने जेवियर इंटरनेशनल स्कूल को 7 विकेट से पराजित कर उर्जा स्टेडियम के टर्फ विकेट पर इन्दू नारायण फाउन्डेशन के तत्वावधान में बी पी एस फाउन्डंशन फॉर यूथ वेलफेयर द्वारा आयोजित 37वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल बी से क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के दूसरे मैच में नॉलेज वैली स्कूल ने महाविधा ग्लोबल स्कूल को 2 विकेट से पराजित कर पूल सी में 3 अंक प्राप्त किए।
विन एकेडमी के शुभम सिंह जिन्होंने 20 रन देकर 5 विकेट लिए को आयोजन सचिव विजय कुमार नारायण चुन्नू ने जबकि नॉलेज वैली स्कूल के अगस्त्य जिन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट लिए को कमला र्स्पोटस मैन आफ द मैच का पुरस्कार अंजनी कुमार ने दिया।
आज के पहले मैच में महाविधा ग्लोबल स्कूल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.5 ओवर में 124 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाव मे खेलते हुए नॉलेज वैली स्कूल 22 ओवर में 8 विकेट खो कर 125 रन बना लिए।
दूसरे मैच मे पहले बल्लेबाजी करते हुए जेवियर इंटरनेशनल स्कूल की टीम 21.3 ओवर में 71 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाव में खेलते हुए विन एकेडमी की टीम 11.5 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक 75 रन बना लिए।