पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के तत्वावधान में खेली जा रही विडेल क्लॉथिंग द्वारा प्रायोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को खेले गए मैचों में केडिया इलेवन,सिटी स्टूडेंट्स क्लब और मालसलामी एकादश ने जीत हासिल की।
केडिया इलेवन के नीरज सिंह (पांच विकेट), सिटी स्टूडेंट्स क्लब के कार्तिक राज यादव (74 रन) और मालसलामी इलेवन के गोविंद कुमार (110 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में केडिया इलेवन ने एलबीएस सीसी को 10 विकेट, सिटी स्टूडेंट्स क्लब ने सिटीजन सीसी को 7 विकेट और मालसलामी इलेवन ने पीरमुहानी सीसी को 111 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में एलबीएस सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 18.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 91 रन बनाये। जवाब में केडिया इलेवन ने बिना विकेट खोए 6.2 ओवर में बिना विकेट खोए 94 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
मंगल तालाब ग्राउंड पर खेले गए मैच में सिटी स्टूडेंट्स क्लब ने टॉस जीत कर सिटीजन सीसी को बैटिंग का न्योता दिया। सिटीजन सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 144 रन बनाये। जवाब में सिटी स्टूडेंट्स क्लब ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।
जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में मालसलामी इलेवन ने गोविंद के शतक की मदद से 25 ओवर में 6 विकेट पर 252 रन बनाये। जवाब में पीरमुहानी सीसी की टीम 25 ओवर में नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी।
संक्षिप्त स्कोर
खेमनीचक ग्राउंड
एलबीएस सीसी : 18.5 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट अंकित उपाध्याय 15,तानजिल कुमार 32,वैभव 10, अतिरिक्त 24,जयंत 1/12,सचिन कुमार रंजन 2/27, नीरज सिंह 5/14
केडिया इलेवन : 6.2 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट अंकित नाबाद 29, प्रिंस राज सिंह नाबाद 52, अतिरिक्त 13.
मंगल तालाब ग्राउंड
सिटीजन सीसी : 25 ओवर में सात विकेट पर 144 रन, सौरभ नाबाद 28, सुमित कुमार 78, अतिरिक्त 23, अमन प्रकाश 2/22, सुधांशु 2/6,मनीष 1/21, आशीष 1/28, अनीस 1/19.
सिटी स्टूडेंट्स क्लब : 10 ओवर में तीन विकेट पर 146 रन, अनीस कुमार 45, कार्तिक राज यादव 74,अतिरिक्त 20, युवराज 1/70, सुमित कुमार 2/26
जगजीवन स्टेडियम
मालसलामी इलेवन : 25 ओवर में 6 विकेट पर 252 रन, शिवराज 15, बंटी 13, रवि यादव 22, प्रसुन्न 16, रौनिक 20, आदित्य चंद्रा 32, गोविंद नाबाद 110, अतिरिक्त 16, हरि ओम 2/52,अमृत कमल 1/35, रौशन कुमार 1/57,दिव्या केशव 2/49
पीरमुहानी सीसी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 141 रन, अर्पित कमल 13, चिंटू 11, हर्षित राज 16,अभि अभिषेक 27,अंजान तिवारी 20, हरिओम 19, अतिरिक्त 27, सूरज कुमार यादव 1/24, आदर्श 2/26, उज्ज्वल 1/41, गोविंद 219, रवि यादव 1/19
17 जून के मैच
खेमनीचक ग्राउंड : कुमार सीसी बनाम वेस्टर्न सीसी
मंगल तालाब ग्राउंड : नवशक्ति निकेतन बनाम कदमकुआं सीसी