26 C
Patna
Sunday, October 20, 2024

WI vs IND : बैट में ऋषभ पंत का नाम गुदवाकर खेले ईशान किशन, उसी स्टाइल में ठोकी फिफ्टी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बल्ले से कोहराम मचा दिया। ईशान किशन ने सिर्फ 33 गेंदों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया। ईशान के पहले अर्धशतक में भारत के एक अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का भी योगदान रहा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद टेस्ट में ईशान ने ऋषभ पंत के बल्ले से उन्हीं के स्टाइल में फैंस को ऋषभ पंत की याद दिला दी। उन्होंने सिर्फ 34 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। ईशान किशन ने चौके और छक्के लगाकर अपनी आक्रामक खेल शैली का प्रदर्शन किया। उनकी शानदार उपलब्धि तब हुई जब उन्होंने एक हाथ से लगाए गए असाधारण छक्के के साथ अपना पहला अर्धशतक पूरा किया, जिससे उनके पूर्व साथी ऋषभ पंत की यादें ताजा हो गईं।

ईशान किशन ने धमाकेदार अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने ऋषभ पंत के स्टाइल में एक हाथ से सीधा सिक्स लगाते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। ईशान किशन की यह तस्वीर वायरल हो रही है। इसके साथ ही यह भी नजर आ रहा है कि उनके बैट पर ‘आरपी17’ लिखा हुआ है। यह ऋषभ पंत के नाम के पहले अक्षर और उनकी जर्सी नंबर है।

ईशान ने अपनी पारी के दौरान ना सिर्फ पंत का बल्ला इस्तेमाल किया बल्कि उन्होंने पंत की सलाह भी मानी और उनका स्टाइल भी अपनाया।

बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमे ईशान ने दिल खोलकर ऋषभ पंत की तारीफ की है और इसके लिए ऋषभ पंत को धन्यवाद भी दिया है। इस वीडियो में ईशान ने कहा, ” मैं यहां आने से पहले एनसीए में था। मैं वहां प्रैक्टिस कर रहा था और ऋषभ वहां रीहैब से गुजर रहे हैं। उसने मुझे कुछ बातें बताईं। उन्होंने मुझसे पूछा क्या मुझे बैट पोजिशन बता है और इससे जुड़ी बातें। अब चूंकि उन्होंने मुझे अपने साथ खेलते देखा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights