कटिहार, 19 फरवरी। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मैच में व्हाइट इलेवन ने राइजिंग स्टार को 35 रन से हराया। व्हाइट इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 191 रन बना कर ऑलआउट हो गई। मोहित सिंह ने 50 रन और विष्णु कुमार ने 36 रन बनाए। राइजिंग स्टार क्लब की तरफ से सागर कुमार ने 3 विकेट और हर्ष नंदा ने 2 विकेट लिए।
192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार क्लब की टीम 36 ओवर में 160 रन बना कर ऑल आउट हो गई। व्हाइट इलेवन की टीम ने 31 रन से मैच जीत कर 2 अंक हासिल किए। आदित्य शर्मा ने 39 रन और सुजीत कुमार ने 35 रन बनाए।
गेंदबाजी में व्हाइट इलेवन की तरफ से अभिषेक रजक ने 3 विकेट और सचिन कुमार यादव ने 3 विकेट लिए।