कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही कटिहार जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग में वाइट इलेवन ने जीत हासिल कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में बारसोई क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की।
डी.एस.कॉलेज
वाइट इलेवन बनाम थ्री स्टार
टॉस वाइट इलेवन के कप्तान विष्णु साह ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। अभिनव के 46, राहुल भौमिक के 22 और विष्णु के 16 रनों की साहेता से 28.5 ओवर में 189 रन बनाये।
थ्री स्टार के वेणु कुमार ने 39 रन देकर 4, छोटू कुमार और विकास ने 33 रन देकर 2-2 विकेट और रमेश ने 33 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए थ्री स्टार की टीम 20.4 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गई। गोविन्द ने 16, जबकि सिंटू ने 18 रन बनाये।

वाइट इलेवन के राहुल भौमिक ने 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए जबकि अभिषेक और अभिनव ने 2-2 विकेट लिये। 1-1 विकेट अनुज और अनुराग को मिला। वाइट इलेवन इस मैच को 77 रन से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
राहुल भौमिक को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। निर्णायक की भूमिका सुमाभो घोष और मो.अतीक़ ने निभाई जबकि स्कोरिंग साहिल राजा ने की।

राजेंद्र स्टेडियम
बारसोई क्रिकेट क्लब बनाम एन.वाई.सी.मनिहारी
टॉस मनिहारी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए बारसोई ने 4 विकेट पर 255 रन बनाये जिसमें फ़िरोज़ आलम ने 92 रन, सुरजीत सिंह ने 54 रन और श्रवण पासवान के 51रनो का योगदान दिया। मनिहारी के पंकज ने 50 रन देकर 2, बबलू कुमार ने 50 रन देकर 1 और सोहन कुमार ने 44 रन देकर 1 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मनिहारी की टीम मात्र 102 रन पर आउट हो गई। बारसोई ने 153 रन से मैच जीतकर 2 अंक प्राप्त किये। मनिहारी के बबलू ने 21 और अक्षय ने 16 रन बनाये।

बारसोई के सुरजीत सिंह ने 10 रन देकर 4 विकेट लिये। सरफराज अशरफ ने 18 रन देकर 3 विकेट और रंजीत सिंह ने 20 रन देकर 2 विकेट लिये।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सुरजीत सिंह को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया। निर्णायक की भूमिका में आज प्रिंस और अमन थे जबकी स्कोरिंग राजनारायण ने की।
कल डी.एस.कॉलेज में ड्रीम इलेवन बनाम टाइटन क्रिकेट क्लब के बीच जबकि राजेंद्र स्टेडियम में ब्लैक डाइमंड क्रिकेट क्लब बनाम बलरामपुर क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जायेगा। यह सूचना जिला कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम के द्वारा दी गई।