34 C
Patna
Friday, September 20, 2024

पश्चिमी सिंहभूम क्रिकेट लीग : एमसीसी बनाम झारखंड सीसी मैच टाई

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही एस आर रुंगटा ए डिवीजन लीग के अंतर्गत सोमवार को एमसीसी चाईबासा एवं यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा के बीच खेला गया मैच टाई हो गया और दोनों ही टीमों ने बराबर स्कोर करने के कारण एक-एक अंक आपस में बांट लिए।

स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टॉस एमसीसी चाईबासा के कप्तान अनुराग संजय पूर्ति में जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आधे घंटे विलंब से प्रारंभ हुए इस मैच को 33-33 ओवरों का कर दिया गया था।


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी चाईबासा की टीम ने निर्धारित 33 ओवर में 7 विकेट खोकर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज संदीप पंडित ने 6 चौकों एवं 2 छक्का की मदद से 51 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में सूरज कुमार ने पांच चौकों की मदद से 31 रन, विक्की रंजन ने 3 चौकों की मदद से 30 रन, छोटू सरकार ने 3 चौकों की मदद से 27 रन एवं उद्घाटक बल्लेबाज शिवम कुमार ने 4 चौकों की मदद से 22 रनों का योगदान दिया।


यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान आयुष पाल ने 7 ओवर में मात्र 14 रन देकर चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। चंदन सिंह ने 37 रन देकर दो विकेट एवं रंजीत यादव ने 38 रन देकर एक बल्लेबाज को चलता किया।


जीत के लिए 33 ओवर में 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग झारखंड की टीम 29 ओवर में 191 रन बनाकर आल आउट हो गई और मैच टाई हो गया। परिणाम स्वरूप प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार दोनों ही टीमों को बराबर बराबर अंक दे दिए गए।


एक समय यंग झारखंड क्रिकेट क्लब के 6 विकेट मात्र 96 रन के स्कोर पर गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि एम सी सी की टीम बड़े आसानी से ये मैच जीत लेगी लेकिन सातवें विकेट के लिए जयप्रकाश सिंह राजपूत और लोकेश कुमार के बीच 83 रनों की साझेदारी ने मैच का रुख ही बदल दिया।

जयप्रकाश सिंह राजपूत तीन चौकों एवं सात छक्कों की मदद से धुआँधार 63 रन बनाए जबकि लोकेश कुमार ने 3 चौकों एवं 1 छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया। पर इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही लगातार अंतराल में विकेट गिरते गए और मैच का परिणाम बराबरी पर छूटा। अरविंद कुमार ने तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 34 रन एवं अभिजीत कुमार ने दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 21 रनों का योगदान दिया पर यह जीत के लिए नाकाफी था।


एम सी सी की ओर से तेज गेंदबाज़ कुंदन कुमार ने 33 रन देकर चार एवं बामहस्त लेगब्रेक गेदबाज अखिलेश यादव ने 41 रन देकर तीन चटकाए एवं टीम को हारने से बचाया। कप्तान अनुराग संजय ने मात्र 6 रन देकर दो विकेट व दीपम शर्मा ने 41 रन देकर 1 विकेट लिये।

अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights