बेतिया। स्थानीय महाराजा स्टेडियम में चल रही मोइनुल हक कप फॉर 71वीं बिहार राज्य अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के जोन 2 के ग्रुप बी के मुकाबले में पश्चिम चंपारण ने सारण को 1-0 से हराया। पश्चिम चंपारण की ओर से 72वें मिनट में विजयी गोल युवराज कुमार ने दी।
आज के मैच का उद्घाटन पश्चिम चंपारण जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त कर किया। बेस्ट 22 का पुरस्कार स्व. मुस्तफा फाउंडेशन की ओर से प चम्पारण के जर्सी न. 07 युवराज कुमार को दिया गया।
इस अवसर पर जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष उपेंद्र किशोर प्रसाद, सचिव डॉ आई हक, कार्यालय सचिव इकबाल सबा, सहायक सचिव वकार उल इस्लाम, कार्यकारिणी सदस्य आसिफ इकबाल, जलील अहमद, महेंद्र वर्मा, प्रवक्ता कोतैबा केसर, कोषाध्यक्ष नजीब अंसारी, रामबालक यादव , लाल बाबू राउत, शहाबुद्दीन आदि मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका राहुल शेखर कुमार थे। सहायक निर्णायक दीपक कुमार, मोहन कुमार और चौथे रेफरी मो सलाम हैं। 12 जुलाई को गोपालगंज बनाम सीवान का मुकाबला होगा।
बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि बुधवार से जोन दो के ग्रुप ए के मुकाबले मुजफ्फरपुर में शुरू होंगे। पहला मुकाबला मुजफ्फरपुर बनाम शिवहर एलएस कॉलेज मैदान पर खेला जायेगा। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोपाल मीणा, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर, पंकज कुमार आई.जी. पुलिस, तिरहुत रेंज, मुजफ्फरपुर,डॉ ओ पी राय, प्राचार्य, एल.एस. कॉलेज, मुजफ्फरपुर, प्रसनजीत मेहता अध्यक्ष बिहार फुटबॉल संघ द्वारा किया जाएगा।