21 C
Patna
Thursday, November 21, 2024

हम सबों की इच्छा, Vaibhav Suryavanshi सीनियर इंडिया टीम का कैप पहने

सुरेंद्र नारायण सिंह

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ खेले जा रहे चारदिवसीय टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे बिहार के समस्तीपुर के ताजपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी ने पहले मैच में आक्रमक बल्लेबाजी कर तहलका मचा दिया है। वैभव सूर्यवंशी ने पहली पारी में 58 गेंद में शतक जमा कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये थे। हालांकि दूसरी पारी में उनका बल्ला नहीं चला पर वे छाये रहे। समस्तीपुर से लेकर चेन्नई यों कहें पूरे भारत की मीडिया जगत में वैभव के ‘वैभव’ की प्रशंसा की गई। खेलढाबा.कॉम ने मैच की समाप्ति के बाद वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच, वर्तमान के कोच और उनके पिता से दूरभाष बात की। पढ़ें सुरेंद्र नारायण सिंह की यह स्पेशल रिपोर्ट

क्या कहा ब्रजेश कुमार झा ने

वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच सह समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान पर चलने वाली समस्तीपुर क्रिकेट एकेडमी के संचालक ब्रजेश कुमार झा ने बताया कि ताजपुर समस्तीपुर निवासी संजीव सूर्यवंशी का पुत्र वैभव सूर्यवंशी मेरे एकेडमी में सत्र 2016-17 से लगातार क्रिकेट का गुढ़ सिख रहा है। बाएं हाथ का यह नन्हा बालक अपने टास्क को बखूबी पूरा करता है। इण्डिया अंडर 19 क्रिकेट टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर सबसे कम उम्र में शतक लगाने बाला बल्लेबाज बन गया है जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। मेरी शुभकामना है कि वह अंडर-19 वर्ल्ड कप और आईपीएल खेले। इससे पहले भी मेरे एकेडमी का खिलाड़ी अनुकूल राय अंडर 19 वर्ल्ड कप खेले हैंआईपीएल और झारखण्ड से रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे हैं।

क्या कहा मनीष ओझा ने

बीसीसीआई व जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी पटना के सीनियर कोच मनीष ओझा ने बताया कि वैभव सूर्यवंशी जिस दिन इण्डिया सीनियर क्रिकेट टीम व आईपीएल खेलेगा उस दिन मेरा सपना साकार होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि वैभव में वो क्षमता है कि यह कारनामा कर दिखायेगा। वैभव जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी का नाम रौशन करेगा।

पिता संजीव सूर्यवंशी ने क्या कहा

बेटे का मैच देखने चेन्नई पहुंचे संजीव सूर्यवंशी ने कहा-शतक लगाते देख मन प्रफुल्लित हो गया। उन्होंने कहा कि हर पिता का सपना होता है कि उसका बेटा ऐसा कीर्तिमान स्थापित करे कि उसकी दुनिया भर में जयकार हो, बस मेरा, मेरे परिवार और बिहार समेत पूरे देश की यही इच्छा है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरा बेटा वैभव सूर्यवंशी सीनियर टीम इंडिया का कैप पहनेगा। आईपीएल भी खेलेगा। इतने लक्ष्य को पा वह न केवल समस्तीपुर बल्किक बिहार और भारत का नाम रौशन करेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights