बिहारशरीफ, 26 मई। 26 मई 2024 को बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी तथा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा की अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार के दिशा निर्देश से सामाजिक कार्यों में खिलाड़ियों की जागरूकता बढ़ाने हेतु क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा की ओर से कोच तथा खिलाड़ियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
यह कार्यक्रम बिहारशरीफ़ में NCA मैदान बड़ीदरगाह से शुरू करके शहर के कटरापर, पुलपर, गढ़ पर, कचहरी, जिलाधिकारी कार्यलय से होते हुए कागज़ी मोहल्ला, हॉस्पिटल मोड़ से होकर फिर भराव पर, गगणनदिवान, लहेरी, पक्की तालाब होकर NCA मैदान में समाप्त किया गया।
इस मतदाता जागरूकता अभियान में सैयद मोहम्मद जावेद इक़बाल, गोपाल सिंह, विजय प्रकाश पुन्नू,मिडिया प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, कोच हैदर अली, कोच सह सीनियर अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, दीपक कुमार, विक्रम सोलंकी और जिले के सीनियर तथा जूनियर खिलाड़ी शामिल हुए। 31 मई 2024 से पहले नालंदा जिले के विभिन्न प्रखण्डों में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान करा जायेगा।