पटना। विश्वनाथ शरण फाउंडेशन और निष्कर्ष राष्ट्रीय युवा समागम के संयुक्त बैनर तले राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय खेल ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में अब तक 400 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। यह प्रतियोगिता निःशुल्क है।
खेल दिवस के अवसर पर दिनांक 29 अगस्त, 2021 को होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता में देशभर से खेल से जुड़े और रुचि रखने वाले छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी दिखा रहे है।
इस बात की जानकारी कार्यक्रम के संयोजक बैद्यनाथ शरण और देवांशी बाजपेयी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों में खेल की समझ, खेल से संबंधित सामान्य ज्ञान, खेल के जागरूकता के बारे में सवाल पूछे जाएंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता को सुचारू ढंग से सफल बनाने हेतु 20 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें ऋतिक अग्रवाल, आशीष शाहा, शाश्वत पांडेय, सूरज, रिकी आनंद, सुयश सिंह, आयुषी, ऐश्वरी सिंह, मंगलम त्रिवेदी, मानसी सिन्हा, मयंक झा, रोहन पराशर, कुमारी सृष्टि चौधरी, तनीषा यादव, अल्केश रंजन, निखिल राजा, रामजनम, रितिक सिंह, सौम्या को प्रमुख जिम्मेदारी दिया गया है।
देश भर के तमाम राष्ट्रीय विश्वविद्यालय एवं तमाम निजी विश्वविद्यालय से अधिक आवेदन अब तक प्राप्त हुए हैं। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 5 श्रेष्ठ प्रतिभागी चुने जाएंगे, उन्हें इनाम राशि , ई सर्टिफिकेट, इत्यादि दिया जाएगा l इस प्रतियोगिता का माध्यम कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल, टैब इत्यादि से घर बैठे दे सकते है। अगर इच्छुक लोग पंजीकरण करवाना चाहते है तो इस लिंक पर कर सकते है-https://forms.gle/dnjFyLNGcbPeUR6E6
गौरतलब है कि इस तरह की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं संस्था द्वारा आने वाले समय में भी समय-समय पर कराई जाएगी, ताकि छात्रों, और खेल से जुड़े और इच्छुक लोग का मनोबल बना रहे एवम उनका बिभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान बढ़ता रहे।
- China Masters Badminton : सात्विक-चिराग की जोड़ी क्वार्टरफाइनल में, पीवी सिंधु हारी
- पाकिस्तान की हॉकी टीम एशिया कप खेलने आएगी राजगीर
- ओलंपिक की तर्ज पर अगले वर्ष बिहार में khelo India यूथ गेम्स और पैरा गेम्स
- राष्ट्रीय साइक्लिंग चैंपियनशिप में झारखंड ने जीते स्वर्ण पदक
- National Grappling Wrestling में बिहार को तीन स्वर्ण, 5 रजत व एक कांस्य पदक