बिक्रमगंज। रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही रोहतास जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग में गोराड़ी इलेवन ने एसीसी जूनियर को 51 रन से पराजित किया। विष्णु कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
बिक्रमगंज के इंटर कॉलज मैदान पर खेले गए मैच में गोराड़ी इलेवन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 3 विकेट पर 174 रन बनाये। प्रिंस कुमार ने नाबाद 50 रन बनाये। विक्की कुमार ने 51 रन की पारी खेली। आयुष ,हर्षित और प्रितेश ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में एसीसी जूनियर की टीम 123 रन पर ऑल आउट हो गई। मंगलम ने 16 और देवांशु ने भी 16 रन बनाये। गोराड़ी इलेवन की ओर से विष्णु कुमार ने चार, प्रिंस, आदित्य और कृपानाथ ने 1-1 विकेट चटकाये। विष्णु कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।