समस्तीपुर। ट्राइएंगुलर सीरीज में भारती क्लब मुजफ्फरपुर ने क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया। जीत के हीरो रहे विशाल सिंह जिन्होंने अंतिम समय में शानदार 5 गगनचुंबी छक्के लगाकर अपनी टीम को जिताया।
आज समस्तीपुर के पटेल ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर ने निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। असफान खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रनों का योग अपनी टीम के लिए किये। आदर्श पराशर ने 36 रन, साहिल ने 29 रन, रजनीश ने 20 रन, गिरधर ने 16 रन एवं मंजय ने 15 रन बनाए।
राहुल किशोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त किये वही वाचस्पति ने एक, विशाल सिंह ने एक, प्रियेश ने एक विकेट प्राप्त किया।
जवाब में भारती क्लब मुजफ्फरपुर ने 34.5 ओवर में 9 विकेट खोकर जीत के लिए 228 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
भारती क्लब की तरफ से ओपनर बल्लेबाज चिरंजीवी ने शानदार 76 रनों की पारी अपनी टीम के लिए खेली। वहीं रवि ने भी शानदार 58 रन बनाए। अंकित ने भी 33 रन बनाकर चिरंजीवी के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की लेकिन मैच के हीरो रहे विशाल सिंह रहे जिन्होंने अंतिम समय में 5 गगनचुंबी छक्के लगाकर मात्र 10 बॉल में ही 34 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
गेंदबाजी में क्रिकेट एकेडमी समस्तीपुर की तरफ से गिरिधर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके वही मदन ने दो, अफजल ने एक एवं सुमन ने 1 विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।