छपरा। राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित सारण कप सीनियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में सोमवार को 23वां मैच VIP क्रिकेट एकेडमी बनाम सम्राट क्रिकेट क्लब सगदी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए VIP क्रिकेट एकेडमी ने 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रन बनाए। अमरजीत ने 20, अंकित ने 18, अरविंद ने 18 रन बनाए।
सम्राट क्रिकेट क्लब की तरफ से निलेश ने 3, जाहिद ने 3, आनंद ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में खेलने उतरी सम्राट क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 20 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। निलेश ने 20, आदर्श ने 16, अंकित ने 17 रन बनाए। VIP क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में सूरज ने 2, अमरजीत ने 2, प्रकाश ने 2 विकेट चटकाए।
यह मैच VIP क्रिकेट एकेडमी 31 रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अमरजीत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, संजय कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सिंह, केशर अनवर, राहुल राज, अमित सिंह, कुन्दन शर्मा, भव्या शर्मा, सारण कप के अध्यक्ष राजेश राय, सचिव चन्दन शर्मा थे।





