पुदुच्चेरी, 17 अक्टूबर। वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले में भी बिहार को मध्यप्रदेश के हाथों दो विकेट से मात खानी पड़ी। इस बार बिहार का खाता नहीं खुल पाया। बिहार ने अपने पांचों मैच गंवाए।
स्थानीय एपी ग्राउंड-2 पर खेले गए मैच में बिहार की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज तौफीक की शतकीय पारी बेकार चली गई, क्योंकि बाकी बल्लेबाज उनके साथ टिक नहीं सके। बिहार ने पहले खेलते हुए तौफिक के शानदार 106 रन की मदद से 31 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाये।
जवाब में मध्यप्रदेश की टीम 88 रन पर पांच विकेट गिर जाने के बाद भी जीत हासिल कर ली।

अपने पांचों मैच हार कर भी ग्रुप बी खेल रही बिहार की टीम अगले वर्ष प्लेट ग्रुप में जाने से बच गई। एलीट ग्रुप में कुल पांच ग्रुप हैं। पूल ए में आंध्र प्रदेश (अंक-0, नेट रन रेट :-1.098), पूल बी में बिहार (अंक-0, नेट रन रेट :-2.470), पूल सी में पुडुचेरी (अंक-0, नेट रन रेट : -1.692), पूल डी में त्रिपुरा (अंक-0, नेट रन रेट : 3.462) और पूल ई में दिल्ली (अंक-4,नेट रन रेट : -1.117) अपने-अपने ग्रुप में सबसे निचली पायदान पर हैं। बीसीसीआई के नये नियम के अनुसार एक टीम एलीट से प्लेट में जायेगी और एक प्लेट से एलीट में आयेगी। बिहार का नेट रन रेट त्रिपुरा से बेहतर है इसीलिए अगले सत्र में भी एलीट ग्रुप में खेलेगी।
पहली पारी: तौफीक का तूफान, बाकी बल्लेबाज हुए नाकाम
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मध्यप्रदेश के कप्तान यशबर्धन सिंह चौहान का सफल साबित हुआ। बिहार ने 31 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए।
बिहार की ओर से ओपनर तौफीक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 81 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उन्होंने लगभग अकेले दम पर टीम का स्कोर सम्मानजनक स्तर तक पहुंचाया।
हालांकि दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। आर्यन सिंह (3), एमडी आलम (4), हर्ष गिरी (0) और अर्नव अरव (1) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। शिवम सिंह (नाबाद 14) और रिंकल तिवारी (नाबाद 7) ने कुछ बेहतर किया।
मध्यप्रदेश की ओर से आयुष शुक्ला ने 7 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए। मनील चौहान ने 6 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि पुष्कर विश्वकर्मा ने भी 2 विकेट झटके।
बिहार की पारी 31वें ओवर में 159/9 पर सिमटी, जिसमें सबसे बड़ी साझेदारी (51 रन) तौफीक और शिवम सिंह के बीच हुई।

दूसरी पारी: उतार-चढ़ाव भरा पीछा, अर्णव शारदा बने संकटमोचक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम की शुरुआत तेज रही। ओपनर हर्षित दुबे ने 7 गेंदों में 12 रन बनाए लेकिन जल्दी आउट हो गए। कप्तान यशबर्धन सिंह चौहान ने 19 गेंदों में 30 रन ठोके, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
मध्यक्रम में मनील चौहान (15), स्पर्श धाकर (19) और हर्षित यादव (21) ने उपयोगी पारियां खेलीं, जबकि आखिर में अर्णव शारदा ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
मध्यप्रदेश ने 27.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए और 2 विकेट से जीत दर्ज की।

बिहार की गेंदबाजी:
बिहार के गेंदबाजों ने मुकाबले को आखिरी तक रोमांचक बनाए रखा।
रिंकल तिवारी ने 5.2 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि शिवम सिंह और सत्यम कुमार ने 2-2 विकेट झटके। प्रीतम राज को 1 विकेट मिला।