पटना। वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में यों तो बिहार टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। पांच लीग मैचों में से केवल एक में जीत हासिल हुई पर बिहार टीम के कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से बेहतर खेल दिखाए हैं।
कप्तान सरमन निगरोध ने बिहार की तरफ से पांच मैचों में सर्वाधिक 170 रन बनाए तथा विकेटकीपर के तौर पर 10 डिस्मिसल्स किए। इन्होंने अपने ग्रुप में बल्लेबाज के तौर पर छठे स्थान तथा विकेटकीपर के रूप में पहले स्थान पर रन बनाने तथा डिस्मिसल के मामले में रहे। इन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाजों की श्रेणी में पूरे टूर्नामेंट में लीग फेज तक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सर्वाधिक रन बनाए।



तरुण कुमार सिंह बल्लेबाजों में बिहार के तरफ से दूसरे स्थान पर रहे तथा दो अर्धशतक के साथ और शतक मारने की श्रेणी में टॉप 10 बल्लेबाजों में रहे।
गेंदबाजों में बिहार की तरफ से साकिब हुसैन ने तीन मैचों में सर्वाधिक 6 विकेट लिए तथा राहुल कुमार, वेदांत चौबे और आदित्य राज ने पांच-पांच विकेट लिये।

आदित्य राज जो कि बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं इन्होंने इस टूर्नामेंट में लीग स्टेज तक पूरे टूर्नामेंट में डॉट बॉल फेंकने की श्रेणी में अव्वल रहे इन्होंने सर्वाधिक 209 डॉट बॉल्स की। यह पूरे टूर्नामेंट में 10 गेंदबाजों के श्रेणी में रहे।
बिहार के लिए सम्मान की बात है कि उनके दो खिलाड़ी सरमन निगरोध अंडर-19 टूर्नामेंट के लीग स्टेज तक दो श्रेणियों में पहला स्थान हासिल किया।


