मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मुजफ्फरपुर जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में भारती जूनियर ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को 165 रनों के भारी अंतर से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में भारती जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें भारती जूनियर के तरफ से विक्रम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 115 रनों की आकर्षक पारी खेली। विक्रम के अलावा गुड्डू ने 28 आदित्य गौरव ने नाबाद 17 आशीष ने 17 एवं अंकित ने 17 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
स्कूल ऑफ क्रिकेट के तरफ से उत्कर्ष ने 3 विकेट झटके वही शेखर को दो और अंकित को एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त हुई।
जवाब में खेलने उतरी स्कूल ऑफ क्रिकेट की पूरी टीम 22 ओवर में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई स्कूल ऑफ क्रिकेट की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए तल्हा ने ही सबसे ज्यादा 15 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया उसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक में भी नहीं प्रवेश कर पाए।
भारती जूनियर के तरफ से अक्षत ने जहां चार विकेट झटके वहीं आदित्य को दो आदित्य राज को दो एवं विक्रम को दो विकेट की सफलता मिली। आज के मैन ऑफ द मैच भारती जूनियर के मध्यक्रम के बल्लेबाज विक्रम को उनके शानदार शतक के लिए दिया गया।
आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर सनी वर्मा एवं रवि कुमार थे वही स्कोरर की भूमिका में आदित्य मौजूद थे।