पटना। शहर के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार के खिलाफ झारखंड की स्थिति काफी मजबूत है। झारखंड ने अपनी पहली पारी में शिखर मोहन की 127 रनों की शानदार पारी की बदौलत नौ विकेट पर 321 रन बना कर घोषित कर दी है। बिहार ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोकर 28 रन बना लिये हैं।
दूसरे दिन झारखंड ने एक विकेट पर 57 रनों से आगे खेलना शुरू किया और झारखंड के बल्लेबाजों शानदार बैटिंग का मुजाहरा किया और नौ विकेट पर 321 रन बना कर पारी घोषित कर दी। शिखर मोहन ने 283 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 127 रन बनाये।
कुमार सुवर्ण ने 56 गेंदों में सात चौकों की मदद से 51, हर्षदेव गौतम ने 75 गेंदों में पांच चौकों व 1 छक्कों की मदद से 37, अंकित सिंह ने 24 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 23, रिशु चौहान ने 49 गेंदों में पांच चौकों व दो छक्कों की मदद से 41 रन बनाये। वासुदेव प्रसाद सिंह ने 77 रन देकर 1, बादल कनौजिया ने 52 रन देकर 2, अभिषेक आनंद ने 44 रन देकर 2, रौशन कुमार सिंह ने 52 रन देकर 1, आदित्य राज ने 55 रन देकर 1, राजपाल चौधरी ने 25 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
बिहार ने अपनी दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 28 रन बना लिये हैं। यशराज सिंह 3 और राजपाल चौधरी 1 रन बना कर खेल रहे हैं। ओमजी राज 16 रन बना कर रिटायर हर्ट हो गए हैं। कल प्रतियोगिता का तीसरा व अंतिम दिन है।