पटना। विजय मर्चेंट ट्रॉफी (Vijay Merchant Trophy) में हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार टीम पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है। बिहार की पहली पारी 208 रन पर सिमट गई जबकि दूसरी पारी में उसके तीन विकेट 76 रन पर गिर चुके है। हैदराबाद ने अपनी पहली तीन विकेट पर 544 रन बना कर घोषित की।
आइए Urja Stadium, हम सभी बनें इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह
बड़ौदा के GSFC Cricket ground ग्राउंड पर चल रहे इस मुकाबले में हैदरबाद ने कप्तान एरोन जार्ज के तिहरा शतक पूरा होने के बाद अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 544 रन बना कर घोषित कर दी। पहले दिन 295 रन बना कर खेल रहे एरोन जार्ज ने दूसरे दिन 303 रन बना कर नाबाद रहे। उनके साथ दे रहे विक्रांत रेड्डी 28 रन बना कर नाबाद रहे।
Bhojpur District Junior Division Cricket League में स्टूडेंट ग्रीन की टीम जीती
बिहार की पारी की शुरुआत खराब रही पर विकेटों के पतझड़ के बीच बिहार के विकेटकीपर बल्लेबाज तौफिक ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए स्कोर को 208 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। तौफिक ने 161 गेंद में 24 चौकों की मदद से 129 रन बनाये। बिहार की पहली पारी 65.1 ओवर में 208 रन पर सिमट गई। फॉलोऑन खेलते हुए बिहार की दूसरी पारी में तीन विकेट 76 रन पर गिर गए हैं। कप्तान यश प्रताप 20 और तौफिक 12 रन बना कर खेल रहे हैं। मंगलवार को खेल का तीसरा दिन है।
संक्षिप्त स्कोर
हैदराबाद पहली पारी : 3 विकेट पर 544 रन बना कर घोषित
बिहार पहली पारी : 65.1 ओवर में 208 रन पर ऑल आउट, यश प्रताप 11 रन, अगस्त्या 9 रन, आयुष आनंद 20 रन, तौफिक 129 रन, सत्यम कुमार 9 रन, ईशांत रंजन 0 रन, अंशु कुमार 0रन, उत्कर्ष उद्यम 8 रन, अकांशु राय 4 रन, अयान नदीम 0 रन, करण आर्या 0 रन अतिरिक्त 18 रन
हैदराबाद गेंदबाजी : राहुल 2/25,के कृतिन रेड्डी 1/25,महास 1/41, वाफी काच्ची 5/43,
बिहार दूसरी पारी : तीन विकेट पर 76 रन, यश प्रताप नाबाद 20 रन, आयुष आनंद 15 रन, अगस्त्य 28 रन, तौफिक नाबाद 12 रन, राहुल 2/13, अरोन जार्ज 1/22