पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट (VIJAY MERCHANT TROPHY) में दिल्ली ने बिहार को पारी व 198 रन से पराजित किया। बिहार ने अपनी पहली पारी में 98 रन जबकि दूसरी पारी में 206 रन बनाये। दिल्ली ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 502 रन बना कर घोषित की। बड़ौदा के रेलवे ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में बिहार की टीम दो दिन में ही इस मैच को हार गई।
इस मैच में टॉस दिल्ली ने जीता था और पहले बैटिंग करते हुए 70.4 ओवर में 3 विकेट पर 502 रन बनाये थे। दिल्ली की ओर से सचिन ने 231 रन बनाये। इसके अलावा सार्थक राय ने 128 और प्रणव ने नाबाद 122 रन की पारी खेली।
बिहार की ओर से मोहित कुमार ने 70 रन देकर 1,सत्यम ने 102 रन देकर 1 और आदर्श सिन्हा ने 60 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
बिहार की पहली पारी 98 रन पर सिमट गई। बिहार की ओर से पहली पारी में अगस्त्य ने 20, आयुष आनंद ने 12, आदर्श सिन्हा ने 34 रन बनाये। पहली पारी में दिल्ली की ओर से लक्ष्मण ने 25 रन देकर 2, उद्धव मोहन ने 40 रन देकर 2, कृति कौशिक ने 5 रन देकर 1, ध्रुव कुमार चुबंक ने 14 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
फॉलोऑन खेलते हुए बिहार की दूसरी पारी 206 रन पर ऑल आउट हो गई। दूसरी पारी में बिहार की ओर से यश प्रताप ने 46, तौफिक ने 43, आदर्श सिन्हा ने 42, सत्यम कुमार ने 17,अकांशु राय ने 30 रन बनाये। दिल्ली की ओर से लक्ष्मण ने 41 रन देकर 3, ध्रुव कुमार चुंबक ने 41 रन देकर 3 और कृति कौशिक ने 49 रन देकर 4 विकेट चटकाये।
इन्हें भी पढे़
WOMENS UNDER 19 ONE DAY TROPHY : बिहार की याशिता सिंह को छोड़ बाकी सब फेल
Begusarai Premier League में सरवन अर्क के शतक पर भारी पड़ा राहुल का 85 रन
Kaimur District Junior Division Cricket League में राधेकृष्ण की हैट्रिक, अभिमन्यु का पंजा