पटना। विजय इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट एक्सीलैंस ऑफ पटना ने लखनऊ क्रिकेट एकेडमी को 177 रन के भारी अंतर से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह मुकाबला शुक्रवार यानी चार नवंबर को खेला गया था। फाइनल मुकाबला आज ही यानी 5 नवंबर को खेला जा रहा है।
शुक्रवार को खेले गए मैच में टॉस विजय इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट एक्सीलैंस ऑफ पटना ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 286 रन बनाये। प्रत्यूष विधु ने 57,अंकित राम ने 55 और रौनक यादव ने 29 रन बनाये।
जवाब में लखनऊ क्रिकेट एकेडमी की टीम 23.2 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई। विजय इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट एक्सीलैंस ऑफ पटना की ओर से सुजल साहनी ने 25 रन देकर चार और अंकित राम ने 17 रन देकर दो विकेट चटकाये।