पटना। विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत जयपुर में खेले गए मैच में टीम राजस्थान ने बिहार को 156 रन से पराजित किया।
टीम राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 265 रन बनाये। जवाब में बिहार की टीम 36.3 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई। आज के मैच में बाबुल कुमार और सचिन कुमार सिंह नहीं खेल रहे थे जिसका खामियाजा बिहार को बल्लेबाजी में भुगतना पड़ा। सचिन कुमार सिंह के नहीं खेलने से गेंदबाजी में नुकसान हुआ। इन दोनों की जगह चिरंजीवी और शिवम एस कुमार को उतारा गया था। शिवम एस कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट चटकाये। बिहार का अगला मैच 14 अक्टूबर को सर्विसेज के खिलाफ खेला जायेगा।
इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 265 रन बनाये। राजस्थान की ओर से वाईवी कोठारी ने 59, चेतन विष्ट ने 49, एआर गुप्ता ने 23, आरके विश्नोई ने नाबाद 59 और डीएल चाहर ने नाबाद 62 रन बनाये। बिहार की ओर से शिवम एस कुमार ने 45 रन देकर दो, मो सरफराज अशरफ ने 34 रन देकर 3 विकेट चटकाये। शशि शेखर ने 9 ओवर में 62, विपुल कृष्णा ने 8 ओवर में 55, आशुतोष अमन ने 8 ओवर में 38, शशीम राठौर ने 4 ओवर में 26 रन खर्च किये पर सफलता हाथ नहीं लगी।
जवाब ममें बिहार की टीम 108 रनों पर सिमट गई। बिहार की ओर चिरंजीवी ने 53 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 32, रहमतुल्लाह ने 50 गेंद में दो चौकों व दो छक्कों की मदद से 38, मो सरफराज अशरफ से 10 रन बनाये। इसके अलावा शकीबुल गणि ने 4, विकास ने 1, शशीम राठौर ने 5, उत्कर्ष भास्कर ने 3, आशुतोष अमन ने 13 रन बनाये। शिवम एस कुमार और विपुल कृष्णा खाता नहीं खोल सके। आरडी चाहर ने 44 रन देकर 4, डीएल चाहर, एआर लांबा, एसके शर्मा, एवी चौधरी और आदित्य एन गड़वाल ने 1-1 विकेट चटकाये।