मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग (उत्पल रंजन गुट) ‘सी डिवीज़न’ 2019-20 में शनिवार को शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब और आई क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस जीत कर आई एकेडमी निर्धारित 30 ओवरों के मैच में 29.4 ओवरों में 114 रनों पर ही सिमट गयी। आई एकेडमी की ओर से फ़ज़ल 19 रन और युवराज ने 15 रन बनाये।
वहीं शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से सरोज व आयुष से तीन-तीन विकट प्राप्त किये। सरोज ने हैट्रिक विकेट लिया। 115 रनों का पीछा करने उतरी शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब ने 19 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया।
वहीं शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से प्रियांशु ने 25, आयुष ने 27, सरोज ने नाबाद 6 रनों के योगदान दिया। आई एकेडमी की ओर से फजल व सौभाग्य ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। आज के मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब के सरोज को दिया गया। मैच में अंपायर की भूमिका में सन्नी वर्मा और रवि कुमार थे।