पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए आगामी 13 नवंबर से होने वाले सेलेक्शन ट्रायल की तिथि बढ़ा कर 16 नवंबर कर दिया गया है। इसकी सूचना बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बेवसाइट पर डाल दी गई है। खिलाड़ियों मोइनुल हक स्टेडियम में सुबह के 9 AM से रिपोर्ट करने को कहा गया है। बेवसाइट पर डाली गई सूचना के अनुसार जिलों से खिलाड़ियों को भेजे जाने की संख्या और अन्य विवरण की अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।