पटना। अंतिम दौर में पंहुचा विजय हजारे का ट्रायल शनिवार को 3 घंटा का एक सत्र होगा और फिर सभी चयन कर्ता समीक्षा करेंगे. वरीय चयन समिति के चेयरमैन जिशानुल यकीन ने बताया कि सीनियर टीम के कोच निखिलेश रंजन ने मेरे विशेष आग्रह पर ट्रायल में आकर खिलाडियों को परखने में काफी मदद की है।
जिशानुल ने बताया की सभी खिलाडियों के गेंदबाजी, बल्लेबाजी, फील्डिंग और फिजिकल की पूरी रिपोर्ट आ गयी है, जिस पर शनिवार के अंतिम सत्र के बाद समीक्षा की जाएगी, उसके बाद के निर्णय से सबको अवगत करा दिया जायेगा।
शुक्रवार के ट्रायल में चेयरमैन जिशानुल यकीन के अलावा चयन समिति के सदस्य संजीव कुमार बाबा, सीनियर टीम के कोच निखिलेश रंजन, सहायक कोच धीरज कुमार, बीसीए के फिजियो डा रवि गोस्वामी, ट्रेनर गोपाल कुमार मुख्य रूप से खिलाडियों की परख की। रणजीत बादल साह ट्रायल के समन्वयक के रूप में उपस्थित रह कर सहयोग करते रहे। शनिवार को ट्रायल 8.00 बजे प्रारंभ होगा।