27 C
Patna
Friday, November 22, 2024

विजय हजारे फाइनल कल, यूपी और मुंबई आमने-सामने

नईदिल्ली। उत्तर प्रदेश की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को उतरेगी तो उसका फोकस शानदार फॉर्म में चल रहे मुंबई के कप्तान पृथ्वी साव के बल्ले पर अंकुश लगाने पर रहेगा जिन पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की भी नजरें होंगी।

साव अभी तक टूर्नामेंट में 754 रन बना चुके हैं जिसमें नाबाद 105, नाबाद 227, नाबाद 185 और 165 रन शामिल है। रोहित शर्मा अगर विश्राम लेते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में उन्हें मौका मिल सकता है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसा होगा या नहीं लेकिन 21 वर्ष के साव ने मैदान के भीतर और बाहर अपना सबक ले लिया है जिससे वह राष्ट्रीय एक दिवसीय चैम्पियनशिप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।

घरेलू सर्किट पर उनके प्रदर्शन का जवाब नहीं लिहाजा राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्यादा समय तक उनकी अनदेखी नहीं कर सकते।

This image has an empty alt attribute; its file name is nakshtravanni-1024x576.jpg

वहीं कोच ज्ञानेंद्र पांडे की उत्तर प्रदेश टीम ने युवा कप्तान करण शर्मा के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल फाइनल में अपनी इनस्विंगर से साव को परेशान करने की कोशिश करेंगे।

साव के शानदार प्रदर्शन के कारण मुंबई के बाकी बल्लेबाजों को ज्यादा कुछ करना ही नहीं पड़ा लेकिन वे भी अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। इनमें यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, आदित्य तारे , शम्स मुलानी और शिवम दुबे शामिल हैं।

टूर्नामेंट में सर्वोच्च् व्यक्तिगत स्कोर का रिकार्ड बना चुके साव अगर नाकाम रहते हैं तो इनमें से एक को पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी होगी।

गेंदबाजों में धवल कुलकर्णी 14 विकेट ले चुके हैं। तुषार देशपांडे और स्पिन तिकड़ी प्रशांत सोलंकी, तनुष कोटियां और शम्स मुलानी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।

गुजरात को पांच विकेट से हराने वाली उत्तर प्रदेश की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। उनके लिये करण, विकेटकीपर उपेंद्र यादव और अनुभवी अक्षदीप नाथ का प्रदर्शन अहम होगा।

मुंबबई तीन बार खिताब जीत चुकी है और आखिरी बार 2018-19 में जीता था। वह सत्र का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।

मैच सुबह नौ बजे से शुरू होगा।

This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights