पटना, 8 दिसंबर। खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में स्थानीय आचार्य श्री सुदर्शन पटना सेंट्रल स्कूल में भारतीय पारम्परिक खो-खो खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु खेली जा रही लीग कम नॉक आउट खो-खो लीग ऑफ मेंस में गुरुवार को खेले गए मुकाबलों डेरिंग डिफेंडर्स, एजल अवेंजर्स,ब्रेव वुल्स और एचआर ने जीत हासिल की।
13वें मुकाबले में डेरिंग डिफेंडर्स ने जुबिलंट जगुआर्स को 97-19 से पराजित किया। विजेता टीम के विष्णु कुमार 16 अंक हासिल किये और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
एजल एवेंजर्स ने चैलेंजिंग चेअर्स को 40-20 से पराजित किया। 8 अंक हासिल करने वाले विजेता टीम के एस कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
लीग का 15वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। ब्रेव वुल्स ने एलीट एगल्स पर मात्र 1 अंक के अंतर से जीत हासिल की। ब्रेव वुल्स ने 40 और एलीट ईगल्स ने 39 अंक हासिल किया। विजेता टीम के अमन कुमार ने कुल 12 अंक हासिल किया।
फीयरलेस फाइटर्स ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए गोल्डन गैलडियर्स को 69-27 से हराया। राजा इंद्र कुमार ने 15 अंक हासिल किया और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
एचआर ने चैलेजिंग चेअर्स को 57-7 को हराया। सूरज कुमार ने 12 अंक हासिल किया।
खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जायेगा। पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को 12.30 दोपहर होगा।