चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को हेलिकॉप्टर शॉट लगाते हुए तो खूब आप सबों देखा होगा। हार्दिक पंड्या सहित कई क्रिकेटर हैं, जो उनकी स्टाइल में इस शॉट को लगाने की कोशिश करते रहे हैं।
इस लिस्ट में एक और बल्लेबाज का नाम शामिल हो गया है। वह हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक। आईपीएल-2021 के दूसरे हाफ से ठीक पहले वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर हेलिकॉप्टर शॉट लगाते दिखे।
दिनेश कार्तिक में वह दमखम है कि वह किसी भी गेंद को 6 रनों के लिए पहुंचा सकते हैं। ऐसे में उनके पास एक और शॉट खेलने की महारत हासिल होना गेंदबाजों के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है।
निदाहास ट्रोफी के खिताबी मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर भारत की विजय गाथा लिखने वाले दिनेश कार्तिक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में कार्तिक बिल्कुल धौनी के अंदाज में ही गेंद पर प्रहार करते दिख रहे हैं। लोग इस वीडियो पर खूब प्रतिक्रिया भी देर हे हैं। कइयों ने तो यहां तक कहा कि कार्तिक अपने पूर्व कप्तान धौनी की राह पर चलना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले दुबई में आज मुकाबले के साथ ही आईपीएल की वापसी हो रही है। टूर्नामेंट के दूसरे फेज का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। इस मैच में दिनेश कार्तिक की बैटिंग का लुत्फ फैंस उठा सकते हैं।
- दरभंगा : Junior Champions Trophy Cricket में मिथिला एवेंजर्स की टीम जीती
- Muzaffarpur District Cricket League में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी विजयी
- Jehanabad District Senior Division Cricket League में चमके आयुष पटेल
- 38th National Games Archery : झारखंड के माधो बिरवा और मनीषा कुमारी को रजत
- East Champaran Football League में आरडीपीएस और रॉयल किंग की टीमें जीतीं