हाजीपुर। शहर के हथसारगंज मोहल्ला में रविवार को वैशाली जिला क्रिकेट संघ (अजय निषाद गुट) की बैठक हुई। इस बैठक में जिला क्रिकेट लीग 8 दिसंबर से शुरू करने का निर्णय लिया गया। लीग मैच के लिए रजिस्ट्रेशन 18 नवंबर से 3 दिसंबर तक किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता मुजफ्फरपुर के सांसद व पूर्व खिलाड़ी अजय निषाद ने की। बैठक में सचिव प्रमेंद्र कुमार सिंह को निलंबित किया गया।
रजिस्ट्रेशन फार्म खेल की दुकानों व जिला क्रिकेट संघ कार्यालय में उपलब्ध रखने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में खेल व एसोसिएशन के संचालन के लिए कई कमेटियों का गठन भी किया गया। नगर परिषद के पूर्व उप सभापति विजय कुमार को संरक्षक बनाया गया। सीनियर सेलेक्शन कमेटी में खिलाड़ी नागेश्वर गुप्ता और पंकज मिश्रा को चेयरमैन, इसी तरह जूनियर सेलेक्शन कमेटी में अनिमेष सिंह को चेयरमैन, टूर्नामेंट कमेटी का चेयरमैन अभय कुमार सिंह को बनाया गया है। लीग कन्वेनर अंशु कुमार, शशि कुमार, निखिल कुमार को बनाया गया है। टेक्निकल कमेटी में पुष्कर कुमार, राहुल कुमार, गिरि कुमार, विकास आनंद और टिं़कु कुमार को रखा गया है।
खेलढाबा.कॉम इस बात की पुष्टि नहीं करता है कि कौन क्रिकेट संघ सही और कौन गलत। इस बात का फैसला उचित फोरम ही कर सकता है।
46