मधेपुरा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित बिहार राज्य एसजीएफआई अंडर- 14 क्रिकेट प्रतियोगिता वैशाली और मुंगेर ने जीत हासिल की।
पहला मैच बी एन मंडल स्टेडियम में वैशाली बनाम शेखपुरा के बीच खेला गया। वैशाली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आदर्श ने 80 रन, हर्ष ने 27 रन एवं आदित्य राज ने 20 रन बनाए। शेखपुरा को जीत के लिए 208 से दिए। शेखपुरा के गेंदबाज अभिषेक कुमार की हैट्रिक के साथ पांच विकेट लिये। शिवराम 2 विकेट लियेय। जवाब में खेलने उतरी शेखपुरा तरफ से अकाश ने 14 रन, राघव ने चार रन बनाए। वैशाली के गेंदबाज आदर्श और हर्ष दो-दो विकेट लिए। अमरेंद्र और वीर सिंह 1-1 विकेट लिए। यह मैच यह मैच वैशाली की टीम ने 155 रन से जीत लिया।
टी पी कॉलेज के मैदान पर भागलपुर बनाम मुंगेर के बीच खेला गया। भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 108 रन बनाए। हिमांशु ने 51 और निशांत कुमार ने10 रन बनाए। अंकेश कुमार ने1, सागर ने 1, मोहम्मद काशिफ ने दो विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी मुंगेर की टीम यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। मुंगेर के बल्लेबाज काशिफ 20 रन आदित्य 16 रन बनाए। भागलपुर गेंदबाज विशाल कुमार दो विकेट हिमांशु दो विकेट लिए। यह जानकारी जानकारी मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार ने दी।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार निर्देशानुसार जिला प्रशासन मधेपुरा के तत्वाधान 10 दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-14 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वर सोभिता संगीत महाविद्यालय के बच्चियों द्वारा डाक्टर हेमा कश्यप के नेतृत्व में रंगारंग कार्यक्रमों पेस कर सबों मन मोह लिया। भव्य उद्घाटन जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने झंडोत्तोलन कर दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक संजय कुमार मौजूद थे। मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय, निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, समाजसेवी साहित्यकार डॉक्टर भूपेंद्र नारयण मधेपुरी, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर जिला नजारत उपसमाहर्ता रजनीश कुमार राय ने स्वागत किये मौके पर वार्ड नंबर 14 के वार्ड पार्षद रेखा यादव पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ,मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण ,कोषाध्यक्ष संतोष झा, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद ,दुर्गा प्रसाद ,सविता कुमारी ,मीरा कुमारी, काजल कुमारी ,मीरा कुमारी ,बबीता कुमारी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफलसंचालन मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने किया।