समस्तीपुर, 15 मई। मंगलवार यानी 14 मई को समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन की आमसभा बैठक सह चुनाव शहर के एक निजी होटल में संपन्न हुई। इस चुनाव में समस्तीपुर जिला के क्रिकेट प्रेमियों ने बिहार के उभरते हुए स्टार क्रिकेटर और आईपीएल 2025 में रिकार्ड शतकीय पारी खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है।
समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 2025-28 के लिए हुए चुनाव में संजीव सूर्यवंशी को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुना गया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर दलसिंहसराय क्रिकेट क्लब के सत्यवंत कुमार चौधरी एवं सचिव पद पर पूर्व सचिव सोनू कुमार झा और संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार सिंह व क्लब प्रतिनिधि के पद पर कृष्ण गोपाल निर्वाचित हुए।
नव निर्वाचित जिला क्रिकेट संघ के सचिव सोनू झा ने कहा कि समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व के सारे पदाधिकारी व समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन से निबंधित सभी क्लबों के पदाधिकारी इस चुनाव कार्यक्रम में मौजूद रहे।
सभी पदों पर एकल नामांकन होने के कारण सभी लोग निर्विरोध निर्वाचित किये गये। समस्तीपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव सूर्यवंशी ने कहा कि हमें बड़ी जिम्मेवारी समस्तीपुर के क्रिकेट प्रेमियों ने सौंपी है जिसका पूरा निर्वहन करूंगा।
संघ के कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने आने वाले समय में समस्तीपुर जिला में टी 20 का एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट करने का निर्णय लिया। चुनाव संपन्न करने के लिए अधिवक्ता समस्तीपुर सिविल कोर्ट सुरेंद्र कुमार झा को निर्वाचन अधिकारी एवं मनोज कुमार (ओएसडी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन) को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहें। मौके पर गिरधर कुमार, अश्विनी वर्मा, राकेश कुमार, राजीव सूर्यवंशी, मो. नवाब, आबिद जिलानी, हरिओम कुमार, प्रतीक कुमार व जिला क्रिकेट संघ के क्लबों के प्रतिनिधि मौजूद थे।