नई दिल्ली/पटना, 27 अगस्त। खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से शुरू हो र हे भारत के स्वदेशी खेल कबड्डी की सबसे बड़ी लीग – प्रो कबड्डी लीग सीज़न 12 के ओपनिंग सेरेमनी में बिहार के लाल और इंडिया क्रिकेट के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी अन्य दिग्गज हस्तियों के साथ मौजूद रहेंगी।
इस बार नेशनल स्पोर्ट्स डे (29 अगस्त) के खास मौके पर शानदार अंदाज़ में शुरुआत होगी इस लीग की। इस उद्घाटन कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज खेल हस्तियां एक मंच पर नज़र आएंगी। बैडमिंटन के दिग्गज और पद्मभूषण से सम्मानित पुलेला गोपीचंद, हॉकी लीजेंड और पूर्व कप्तान धनराज पिल्लै, कबड्डी स्टार पर्दीप नरवाल के साथ बिहार के लाल और इंडिया क्रिकेट के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी लीग की शुरुआत करेंगे। सभी दिग्गज राष्ट्रीय गान के दौरान एक साथ खड़े होकर भारत की खेल धरोहर को सम्मान देंगे।
स्पोर्टिंग लीजेंड्स का एक साथ मंच साझा करना
लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा कि नेशनल स्पोर्ट्स डे पर दिग्गजों की मौजूदगी में सीजन की शुरुआत होना बेहद खास है। यही वो भावना है जिसे प्रो कबड्डी लीग सेलिब्रेट करता है –जड़ों का सम्मान करते हुए कबड्डी को नई ऊंचाइयों तक ले जाना।
वैभव सूर्यवंशी ने कहा कि नेशनल स्पोर्ट्स डे याद दिलाता है कि खेल हमें एकजुट करता है। खेल से टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास मिलता है। मैं उम्मीद करता हूँ कि और भी बच्चे खेलों से जुड़ें और खुद पर विश्वास करें।
नया फॉर्मेट, नई रोमांचक जंग
इस बार सीज़न 12 में नया प्रतिस्पर्धी ढांचा देखने को मिलेगा। हर मैच का नतीजा निकलेगा, ड्रॉ की स्थिति में टाईब्रेकर होंगे। लीग और प्लेऑफ़ के बीच ‘प्ले-इन’ चरण जोड़ा गया है। टॉप-2 टीमें सीधे प्लेऑफ़ में जाएंगी। 3rd और 4th टीम मिनी-क्वालिफायर खेलेंगी। 5th से 8th स्थान पर रहने वाली टीमें प्ले-इन मुकाबलों में भिड़ेंगी।
ओपनिंग मैच
सीज़न 12 की शुरुआत 29 अगस्त को होगी, जहां एक हाई-वोल्टेज साउदर्न डर्बी में तेलुगु टाइटन्स बनाम तमिल थलाइवाज़ भिड़ेंगे।