पटना, 2 अप्रैल। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में खेली जा रही कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-5 के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैचों में जीएनआईओटी ब्लास्टर और जेआईएस जाबांज ने जीत हासिल की। जीएनआईओटी ब्लास्टर के वैभव राज ने 126 रन की शानदार पारी खेली।
स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैचों में जीएनआईओटी ब्लास्टर ने बिहर्स नाइटराइडर्स को 28 रन और जीआईएस जाबांज ने क्वाटंम वारियर्स को 29रन से पराजित किया।
पहला मैच
टॉस बिहर्स नाइटराइडर्स ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। जीएनआईओटी ब्लास्टर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाये। जवाब में बिहर्स नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन की बना सकी। विजेता टीम के वैभव राज (126 रन, 1 विकेट) को स्पेक्ट्रा फ्लाई एश प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीएसटी कमिश्नर शशि शेखर ने प्रदान किया।
दूसरा मैच
जेआईएस जाबांज ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाये। जवाब में क्वाटंम वारियर्स की टीम 18 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट हो गई। जेआईएस के अरमान ने 5 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अरमान (2 रन, 5 विकेट) को स्पेक्ट्रा फ्लाई एश प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
जीएनआईओटी ब्लास्टर : 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन, वैभव राज 126, सौभाग्य मिश्रा 28,आरव शर्मा 14, अतिरिक्त 16, विनय 2/37, शान गोस्वामी 1/26
बिहर्स नाइटराइडर्स : 20 ओवर में 8 विकेट पर 161 रन, श्याम आर्या 18, प्रियांशु 22,अपूर्वा राज 19, विनय कुमार 33, पुस्कर नाबाद 19, विकास 17, अतिरिक्त 22, करण कुमार 2/21, वैभव राज 1/15, पीयूष रंजन 1/26, हिमांशु कुमार 1/25, विराज प्रकाश 1/15
दूसरा मैच
जेआईएस जाबांज : 18 ओवर में 119 रन पर ऑल आउट हिमांशु राज 55, रौनिक 10, अमन राज 12, अमृत राज नाबाद 13,शाश्वत 12, अतिरिक्त 10, राहुल 1/22, अभिषेक यादव 1/45, ओम प्रकाश 2/12, प्रिंस कुमार 2/27, अमित 4/13
क्वाटंम वारियर्स : 18 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट अभिषके यादव 21, ओम प्रकाश 21, अतिरिक्त 18, अरमान 5/12, शाश्वत 1/38, कान्हा 2/14, अमन राज 1/8