पटना। 37वीं सुखदेव नारायण मेमोरियल अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण के अवसर पर सुखदेव नारायण अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के संरक्षक एवं बिहार क्रिकेट संध के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल के एमएलसी चुने जाने पर बिहार के खिलाड़ियों, खेल प्रमियों ने मोमेंटो एवं शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया और उनसे बिहार के खेल के विकास मे अहम रोल निभाने का अनुरोध किया। श्री विनोद कुमार जायसवाल ने खिलाडियों को हर संम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
पिछले 37 वर्षों से पटना जिला क्रिकेट संघ से पंजीकृत इन्दु नारायण फाउंडेशन के तत्वावधान में 27 मार्च से राष्टीय उर्जा स्टेडियम में पटना जिला के लिए आयोजित होने वाले राज्य प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय 37वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण स्मारक अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता, उप विजेता को दी जाने वाली टॉफी व मैन आफ द सीरीज को दी जाने वाली एलईडी टेलीविजन का अनावरण माननीय विनोद कुमार (एमएलसी), अंन्तरराष्टीय अम्पायर एल. पी वर्मा, एच. एल गुलाटी, विजय कुमार नारायण चून्नु, डा. कुन्दन कुमार के अलावे प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों के कप्तान मोहित कुमार, आयुष प्रकाश सिंह,अनिकेत कुमार,रवि राज, सुशील कुमार,शिवम कुमार,शाहिल प्रकाश, नंद किशोर, आदर्श कुमार, मनजीत कुमार,शुभम सिंह, पियुष कुमार, द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।