दुबई, 12 दिसंबर। तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने 13 रन देकर सात विकेट लिये जिसकी मदद से भारत ने नेपाल को दस विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप Under-19 Asia Cup क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
Under-19 Asia Cup नेपाल को 22.1 ओवर में सिर्फ 52 रन पर आउट करने के बाद हरफनमौला अर्शिन कुलकर्णी (नाबाद 43 रन) के शानदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने सिर्फ 7.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से आठ विकेट से हारी भारतीय टीम को नॉकआउट चरण में पहुंचने के लिए आखिरी लीग मैच हर हालत में जीतना था।
Under-19 Asia Cup पहले दोनों मैच हारकर नेपाल पहले ही दौड़ से बाहर हो चुका था। नेपाल का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका।
Under-19 Asia Cup बड़ौदा के 18 वर्ष के तेज गेंदबाज लिम्बानी ने किसी भी नेपाली बल्लेबाज को टिकने ही नहीं दिया। लिम्बानी का यह प्रदर्शन हालांकि अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है। पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने लाहौर में 2004 में जूनियर एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन देकर नौ विकेट लिये थे।
Under-19 Asia Cup नेपाल के लिए सर्वाधिक आठ रन हेमंत धामी ने बनाये। वहीं अर्शिन ने अपनी पारी में पांच छक्के जड़े।



