झंझारपुर टाइगर्स के तत्वावधान में झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में चल रहे अंडर 16 चैलेंजर्स ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मैच फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव और नन्हे क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ जिसमें फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब 3 विकेट से विजयी रहा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऋषि राज को बिहार अंडर-19 महिला क्रिकेट खिलाड़ी निशा भारती के द्वारा प्रदान किया गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नन्हे क्रिकेट एकेडमी ने 28.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 128 रन बनाए। रवि कुमार ने 41, वैभव ने 18 रन, कुंदन ने 14 रन और आयुष राज ने 12 रन बनाए।
फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की तरफ से ऋषि राज ने 40 रन देकर चार विकेट, रोशन कुमार ने 23 रन देकर तीन विकेट, सुभाष साहनी ने दो विकेट लिये।
जवाब में खेलने उतरी फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की टीम ने मुकेश के नाबाद 28 रन, रोशन कुमार ने 18 रन, विवेक गुप्ता ने 14 रन और एक्स्ट्रा 51 रनों की बदौलत 25 ओवरों में 132 रन बनाकर मैच जीत लिया।
नन्हें क्रिकेट एकेडमी के अनिकेत राज ने 4 विकेट, रवि कुमार ने दो विकेट लिये। आज के अंपायर बेचन चौपाल व प्रफुल्ल कुमार थे। स्कोरर राहुल कुमार कमेंटेटर साहिल मंडल और मोहन भंडारी थे ।
फाइनल मैच 16 अप्रैल को आरूणि क्रिकेट एकेडमी फुलपरास और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव के बीच होगा।
- Shubhkamana Cup क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का शानदार आगाज, गया की टीम जीती
- Moinul Haque Cup Football में कटिहार ने अररिया को हराया
- 14वीं हॉकी बिहार सबजूनियर Women’s Hockey का खिताब पटना ने जीता
- नालंदा ई ने जीता Nalanda District Junior Cricket League का खिताब
- अटल बिहारी वाजपेयी women’s cricket : बिहार पिंक एवं बिहार नार्थ की टीम सुपर लीग में
- Bihar State Table Tennis : नीलांजना शर्मा को बालिका अंडर-11 एकल का खिताब
- रेखा राय मेमोरियल पटना Junior Division Football League में दूजरा एफसी विजयी
- कासा पिकोला School Cricket League के दूसरे सेलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों की लंबी लाइन