पटना। पटना के पूर्व क्रिकेटर और अंपायर रामजी राम का शुक्रवार को निधन हो गया। वे पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे और उन्होंने अंतिम सांस राजधानी के पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में ली। वे अपने पीछे पत्नी और तीन बेटा समेत पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं।
उनकी आत्मा की शांति के लिए सेंट्रल इंडोर क्रिकेटर एकेडमी में शोकसभा का आयोजन किया। इस शोक सभा वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती, कोच रामभगत कुमार, महिला राज्यस्तरीय क्रिकेटर शिखा भारती, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, क्रिकेटर पार्थ, प्रत्यूष, तन्मय, अंश, कृष्णा समेत कई क्रिकेटर मौजूद थे। इन सबों ने ईश्वर से प्रार्थना कि इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति उनके परिवार को दे। खेलढाबा परिवार भी इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है।