पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस, पटना के निदेशक उज्ज्वल सिंह अपनी एकेडमी के प्रशिक्षु यशस्वी रिषभ के शानदार खेल से प्रफुल्लित हैं। उन्होंने यशस्वी रिषभ को अपने प्रथम श्रेणी के पहले मैच में शतकीय पारी खेलने के लिए बधाई दी है और आने वाले दिनों में बेहतर करने के लिए शुभकामना दी है।
खेलढाबा.कॉम से विशेष बातचीत में उज्ज्वल सिंह ने कहा कि यशस्वी रिषभ ने धैयपूर्ण बल्लेबाजी की है। उसमें काफी क्षमता है, मौका मिला तो उन्होंने साबित कर दिया। उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाली रहमतुल्लाह और प्रथम श्रेणी मैचों में विकेटों का सैंकड़ा पूरा करने वाले कप्तान आशुतोष अमन सहित पूरे बिहार टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।
उज्ज्वल सिंह ने कहा कि मेरा विदेश से लौटकर यहां एकेडमी खोलने का मकसद धीरे-धीरे पूरा होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपने एकेडमी में ट्रेनिंग के साथ-साथ खिलाड़ियों को मैच की सुविधा उपलब्ध कराते हैं जिससे खिलाड़ियों में प्रतियोगिता की भावना आती है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने अपना इंडोर स्टेडियम भी खोल लिया है। इसमें कोई भी क्रिकेटर बुकिंग करा कर बॉलिंग मशीन से अभ्यास कर सकता है।
अपनी एकेडमी के प्रशिक्षु यशस्वी के शानदार खेल से खुश हैं सीएपी पटना के डायरेक्टर उज्ज्वल सिंह
5