आरा, 15 अप्रैल। भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार यानी 14 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में यूसीसी रेड ने बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन को 1 विकेट से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन ने 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। बिहिया की तरफ से अंकित सिंह ने सर्वाधिक 95 रन, आदित्य ने 45 रन और राज ने 16 रनों का योगदान किया।
यूसीसी रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्ष राज ने सर्वाधिक तीन विकेट, प्रिंस ने दो विकेट, रोचक तथा मोहित को एक-एक विकेट मिला।

212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूसीसी रेड की टीम ने 9 विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। यूसीसी रेड की तरफ से मोहित ने सर्वाधिक 59 रन, राजा ने 57 रन, राजन ने 15 रन, प्रिंस ने 16 रन, ऋषभ ने नाबाद 20 रन और सुधांशु ने नाबाद 10 रनों का योगदान किया और अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रकार यूसीसी रेड ने यह मैच एक विकेट से जीत लिया। बिहिया की तरफ से अंकित सिंह ने सर्वाधिक पांच विकेट, रौनक ने दो विकेट और अर्जुन ने एक विकेट लिया।
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका में शशांक एवं सचिन थे, स्कोरिंग अमृतेश ने की। मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी, सीनियर खिलाड़ी उपस्थित थे। कल का मैच जूनियर डिवीजन में तेघरा क्रिकेट क्लब बनाम यूसीसी ग्रीन के बीच प्राप्त 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा। इसकी जानकारी जिला लीग संयोजक आकाश कुमार ने दी।