रांची। शहर के हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में चल रहे युवा कबड्डी सीरीज मानसून एडिशन के 24वें दिन खेले गए तीन मुकाबलों में दो ड्रॉ रहा और एक अन्य मैच में अरावली ऐरोस ने मराठा मार्वल्स को 49-36 से पराजित किया।
चौबीसवाँ दिन
07/01/2022
मैच नंबर – 95
पेरियार पैंथर्स बनाम विजयनगर वीर्स
चैलेंजर राउंड के आठवें दिन का पहला मुक़ाबला बेहद रोमांचक रहा और ड्रा में तब्दील हुआ। हरियाणा के पेरियार पैंथर्स बनाम उत्तरप्रदेश के विजयनगर वीर्स से और मुक़ाबला बराबरी का रहा।
फाइनल स्कोर: पेरियार पैंथर्स – 39 विजयनगर वीर्स – 39
बेस्ट रेडर – कृष्ण मवई (विजयनगर वीर्स) 14 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – नितेश कुमार (पेरियार पैंथर्स) 5 अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – साहिल मवई (विजयनगर वीर्स)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर का अवार्ड श्री मदन कुमार रॉय, सचिव, धनबाद जिला कबड्डी संघ के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर – 96
हम्पी हीरोज बनाम काज़ीरंगा रहिनोस
चैलेंजर राउंड के आठवें दिन का दूसरा मुक़ाबला भी बेहद रोमांचक रहा, हरयाणा की 2 टीम्स हम्पी हीरोज और काज़ीरंगा रहिनोस एक रोमांचक मुक़ाबले में आमने सामने भिड़े और मैच के आखरी रेड में नतीजा ड्रा में तब्दील हुआ।
फाइनल स्कोर: हम्पी हीरोज – 47 काज़ीरंगा रहिनोस – 47
बेस्ट रेडर – अंकित राणा (काज़ीरंगा रहिनोस) 13 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – मनदीप रुहल (हम्पी हीरोज) 5 अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – प्रवीण धनकर (काज़ीरंगा रहिनोस)
दोनों खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर का अवार्ड श्री जय कुमार, टेक्निकल ऑफिसियल, युवा कबड्डी सीरीज, के द्वारा वितरित किया गया
मैच नंबर – 97
अरावली ऐरोस बनाम मराठा मार्वल्स
चैलेंजर राउंड के सातवें दिन के तीसरे मुक़ाबले में हरियाणा के ने राजस्थान के को हराया।
फाइनल स्कोर: अरावली ऐरोस – 49 मराठा मार्वल्स – 36
बेस्ट रेडर – विशाल चौधरी (अरावली ऐरोस) 23 अंको के साथ
बेस्ट डिफेंडर – लोकेश घोसलिया (अरावली ऐरोस) 4 अंको के साथ
कबड्डी का कमाल – लोकेश घोसलिया (अरावली ऐरोस)
तीनो खिलाड़ियों को प्रत्येक 1500 रूपये सम्मान राशि से नवाजा गया
बेस्ट रेडर, डिफेंडर एवं कबड्डी का कमाल अवार्ड श्री राहुल झांझरा के द्वारा वितरित किया गया