पटना, 12 मई। राजधानी से सटे नेउरा में चलने वाली अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी में आगामी 14 मई से दोदिवसीय डेमो क्लास का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी और बेहाला क्रिकेट एकेडमी (Behala cricket academy) ने संयुक्त रूप से किया है।
इसकी जानकारी देते हुए बेहाला क्रिकेट एकेडमी (Behala cricket academy) के हेड कोच विश्वजीत मुखर्जी (एनसीए लेवल टू और ईसीबी लेवल 1) ने बताया कि यह कार्यक्रम 14 मई को शाम 3 से 6 बजे तक चलेगा। 15 मई को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगा। इस डेमो क्लास के दौरान भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बैटिंग, बॉलिंग और विकेटकीपिंग के साथ ड्रील्स आदि की बेसिक जानकारियां दी जायेंगी।

डेमो क्लास में विश्वजीत मुखर्जी के अलावा सनत रॉय चौधरी भी खिलाड़ियों को टिप्स देंगे। इस डेमो क्लास के दौरान खिलाड़ियों का वीडियो एनालाइसिस भी होगा।
Behala cricket academy के कोच विश्वजीत मुखर्जी ने बताया कि हमारी एकेडमी का अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी से एक टाइअप हुआ।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बिहारी क्रिकेटरों को बड़े मंच पर ले जाना है। इसी के तहत बेहाला क्रिकेट एकेडमी Behala cricket academy अब अरुणोदय क्रिकेट एकेडमी के साथ मिल कर यहां के क्रिकेटरों को बेसिक से लेकर अत्याधुनिक ट्रेनिंग की सुविधाओं को उपलब्ध करायेगा। साथ ही उन्हें मैचों की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
विशेष जानकारी के लिए आप 9341480648, 6204608062 और 9386680432 पर संपर्क कर सकते हैं।

