पटना। एमपी वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 12 अप्रैल से स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया एमपी वर्मा मेमोरियल प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण शुक्रवार यानी 7 अप्रैल को किया गया। ट्रॉफी का अनावरण बिहार सरकार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आलोक राज (पुलिस महानिदेशक निगरानी), पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना, खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल के कर कमलों द्वारा हुआ।
इस मौके पर सुरेंद्र खन्ना की देखरेख में एमपी वमरा फाउंडेशन की ओर से बिहार के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का एक कोचिंग कैंप शुरू हुआ। इस मौके पर सुरेंद्र खन्ना ने अपने अनुभव शेयर किये और खिलाड़ियों को कहा कि कैसे अपने रुटीन तैयार कर स्किल डेवलेप करना चाहिए। यह कैंप 12 अप्रैल तक चलेगा। सुरेंद्र खन्ना ने कहा कि बिहार में अपार टैलेंट है जरुरत बस इतना है कि भेदभाव से परे होकर उनके टैलेंट को विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि बिहार में क्रिकेट के विकास में उपमुख्यमंत्री जो खुद भी एक क्रिकेटर हैं को आगे आना चाहिए।
डॉ संजीव ने कहा कि पटना के क्रिकेटरों के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें सुरेंद्र खन्ना से टिप्स सीखने को मिल रहे हैं।
पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने खिलाड़ियों को स्पष्ट रूप से कहा कि उनके ऑफिस और घर के दरवाजे बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए हमेशा खुले रहेंगे जब भी कोई समस्या हो वह आकर मिल सकते हैं। खिलाड़ियों के कहा कि आप केवल अपने खेल पर ध्यान दें।
आयोजन सचिव आदित्य वर्मा ने कहा कि इस टूर्नामेंट को भारत रत्न क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का आशीर्वाद प्राप्त है।
ट्रॉफी अनावरण के मौके पर मोहम्मद आदिल खान, मुकेश कुमार प्रिंस, नीरज वर्मा, इंद्रजीत कुमार, पंकज मिश्रा, अधिवक्ता चंद्रशेखर वर्मा, तथा कैंप में आये खिलाड़ी लखन राज, अनुराग कुशल, आनंद कुमार (छोटू) मौजूद थे।