पटना, 3 जनवरी। फतुहा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे ईस्ट जोन क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने नालंदा क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से हराया।
टॉस ट्रैम्फैंट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और नालंदा क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग करने का न्योता दिया। नालंदा क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन बनाये। राजीव ने 41 रन की पारी खेली। विराज आर्यन ने 18 रन बनाये। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी की ओर से साकेत कुमार 2,रवि कुमार ने 3 और पार्थ ने दो विकेट चटकाये।

जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने सत्यम के नाबाद 57 रन की मदद से 16.4 ओवर में दो विकेट पर 124 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रवि कुमार (18 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
नालंदा क्रिकेट एकेडमी : 19.1 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट राजीव 41, विराज आर्यन 18, अतिरिक्त 19, साकेत कुमार 2/14, राहुल कुमार 1/22, प्राविर राज 1/32, रवि कुमार 3/22, पार्थ 2/21
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 16.4 ओवर में दो विकेट पर 124 रन, सत्यम नाबाद 57, पार्थ 25, हर्ष 15, रवि कुमार नाबाद 18,रिक्क शर्मा 1/13, हर्षित राज 1/45