छपरा। सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में तरैया छपरा में खेली जा रही गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता (Gurukul Cup Cricket Tournament) में शनिवार को खेले गए मैच में त्रिशुल क्रिकेट एकेडमी ने रिविलगंज को 36 रनों से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रनों का स्कोर खड़ा किया। आदित्य ने 95 और एम रजा ने 38 रनों का योगदान दिया। रिविलगंज क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में बंटी ने 2, अरविंद ने 2, अभिषेक और अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलने उतरी रिविलगंज क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बना सकी। रौशन ने 44, एजाज ने 29 और आकाश ने 11 रन बनाए। त्रिशुल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से विपुल ने 2, मुकुल ने 2, जीतू और रजा ने एक-एक विकेट हासिल किए। आदित्य को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंदु कुमारी, सचिव रजनीश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा, कोषाध्यक्ष नीलम कुमारी, इस प्रतियोगिता के संयोजक शशिकांत सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, विभूति नारायण शर्मा, पॉल इस्माइल, दिनेश पर्वत, सुनील कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, राजेश राय, कैसर अनवर डब्लू, अमित कुमार सिंह, ऋषभ राज, आनंद सिंह, संतोष कुमार, अनमोल राज, सचिन, विकास यादव, रजनीश, पीयूष इत्यादि लोग उपस्थित थे।