पटना। स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में महिलाओं के अंडर-23 वर्ग के टी-20 के टीम चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल शनिवार को प्रारंभ हुआ। चयन समिति के चेयरमैन अमित कुमार ने बताया की कुल 110 लड़कियां ट्रायल में हिस्सा ले रहीं है, जिसमे से पहले दिन कुल 78 लड़कियों को ट्रायल में शामिल किया गया, बचे हुए लड़कियों का रविवार को ट्रायल होगा। श्री कुमार ने बताया की ट्रायल में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिटनेस पर भरपूर ध्यान दिया जा रहा है। ट्रायल में चयन समिति के सदस्य राजीव रंजन, शिखा सोनिया, फिजियो डॉ माधुरी सिंह, ट्रेनर प्रिया के अलावा ट्रायल समन्वयक रणजीत कुमार बादल मौजूद रहे।