30 C
Patna
Saturday, September 21, 2024

शिविर और अंतरराष्ट्रीय मैच के जल्दी-जल्दी होने से खिलाड़ी फिट रहते है: मेमोल राकी

नईदिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम को पिछले कुछ समय अंतरराष्ट्रीय मैचों में मिल रहे मौके को सकारात्मक पहल बताते हुए कोच मेमोल रॉकी ने शुक्रवार को यहां कहा कि इससे खिलाड़ियों का फिटनेस स्तर बना रहा रहता है।

भारतीय टीम अगले महीने दो फीफा अंतरराष्ट्रीय मैत्री मुकाबले में वियतनाम से भिड़ेगी। वियतनाम के खिलाफ मैच की तैयारियों के लिए टीम प्रशिक्षण शिविर के लिए यहां पहुंची है।

शिविर के पहले दिन मेमोल रॉकी ने कहा, हम लगातार अंतराल पर टूर्नामेंट और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में खेल रहे है। लगभग हर महीने टीम का शिविर लगता है और यह खिलाड़ियों के फिटनेस स्तर को बढ़ाने में मदद करता है।

भारतीय महिला टीम के लिए यह साल काफी व्यस्त रहा है जहां उसने हीरो गोल्ड कप, सैफ चैम्पियनशिप, एएफसी ओलंपिक क्वालीफायर्स में भाग लेने के अलावा तुर्की, स्पेन (कोटिफ कप) और उज्बेकिस्तान (मैत्री मुकाबले) का दौरा किया है।

मेमोल ने कहा कि टीम को वियतनाम से कड़ी चुनौती मिलेगी। उन्होंने कहा, वियतनाम की टीम काफी मजबूत है और ऐसी कठिन टीमों के साथ खेलने से हमारी टीम का अच्छा विकास होगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights