पटना 28 अक्टूबर। पटना के लेमन ट्री होटल में आज विश्व की सबसे बड़ी बुनियादी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता ‘मशाल’ के सफल संचालन और आयोजन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण द्वारा राज्य के जिला खेल पदाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि बिहार में आयोजित होने वाली ‘मशाल’ प्रतिभा खोज प्रतियोगिता विश्व की सबसे बड़ी बुनियादी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता है। इसमें बिहार के लगभग 40 हजार सरकारी विद्यालयों के 60 लाख से ज्यादा बच्चे शामिल होंगे। पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के विद्यालयों की प्रतियोगिता में सफल बच्चे राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित होंगे और उनमें से सफल खिलाड़ी ही राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुने जाएंगे।
मशाल प्रतियोगिता बिहार सरकार के शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
प्रत्येक जिला खेल और शिक्षा पदाधिकारी अपने आवंटित जिले में इस प्रतियोगिता के सफल संचालन और आयोजन में मुख्य भूमिका निभाएंगे इसलिए इस प्रतियोगिता की बारीकियों से उन्हें अच्छी तरह अवगत होना अत्यंत आवश्यक है।
श्री शंकरण ने विस्तार से मशाल प्रतियोगिता के बारे सबके समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया और सफल आयोजन की बारीकियों से अवगत कराया।
इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्रस्तुतिकरण में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ,खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर, निदेशक महेन्द्र कुमार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रवीन्द्रनाथ चौधरी उपस्थित रहे।