पटना, 30 अप्रैल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन से पूर्व आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनजागरण हेतु राज्य के सभी जिलों में टार्च यात्रा किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आगामी 1 मई व 2 मई को पटना के विभिन्न क्षेत्रों में टॉर्च भ्रमण, प्रदर्शन, परेड तथा विभिन्न गतिविधियों आदि का आयोजन किया जाएगा।
पटना में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2025 का टार्च 1 मई को संध्या 6.30 बजे 8.00 बजे तक जे0पी0 गंगा पथ (मरीन ड्राइव), पुलिस चेकपोस्ट के नजदीक आम लोगों के लिए टॉर्च प्रदर्शित एवं अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।
02 मई को प्रातः 6.30 बजे से टॉर्च परेड का आयोजन शहीद स्मारक (बिहार विधान मंडल के समीप) से ईको पार्क तक खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, कलाकारों, विद्यालय के छात्र-छात्राओं आदि द्वारा किया जाएगा तथा ईको पार्क गेट पर टॉर्च को आम लोगों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें जिला पदाधिकारी, पटना सहित कई वरीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे। स्थानीय कलाकारों एवं खिलाड़ियों द्वारा कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।
02 मई की संध्या 6.30 बजे से 8.00 बजे तक गाँधी मैदान गेट नं0-1 के समीप टॉर्च आम लोगों के लिए प्रदर्शित की जाएगी तथा अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त पटना के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों यथा-गोलघर, सभ्यता द्वार, बापू टावर, पुरानी सचिवालय आदि स्थानों पर भी टॉर्च का भ्रमण होगा।
ज्ञात हो कि आगामी 4 मई से 15 मई तक बिहार के 05 शहरों में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लगभग दस हजार खिलाड़ी, प्रशिक्षक, सपोर्ट स्टाफ, तकनीकी पदाधिकारी आदि भाग लेंगे।
पटना में पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दीघा, आई0ए0एस0 भवन, हवाई अड्डा, ज्ञान भवन, गाँधी मैदान, जे0पी0 गंगा पथ (मरीन ड्राईव) एवं BSAP-5 मिथिलेश स्टेडियम, फुलवारीशरीफ में कुल-11 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।