नॉर्वे के अनुभवी एथलीट क्रिस्टन ब्लूममेंफ्लेट (BLUMMENFELT) ने तमाम अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए पुरुष ट्राइथलॉन का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
उन्होंने 1:45:04 का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं ब्रिटेन के एलेक्स येई (Alex YEE) ने रजत और न्यूजीलैंड के हेडन वाइलडे (Hayden WILDE) ने कांस्य पदक हासिल किया.
Kristian Blummenfelt wins the first gold of the day at #Tokyo2020 in the men's #Triathlon after a thrilling race!#NOR @WorldTriathlon @idrett pic.twitter.com/M3AGCTy4EM
— Olympics (@Olympics) July 25, 2021
बता दें कि ट्राइथलॉन में तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ की स्पर्धाएं होती हैं। पहले 1.5 किलोमीटर की तैराकी स्पर्धा होती है। फिर 40 किलोमीटर की साइकिलिंग और उसके बाद 10 किलोमीटर की दौड़ होती है।